सोमवार, जुलाई 30, 2018

सनम ये हमारी वफ़ा देख लेना।

सनम ये हमारी वफ़ा देख लेना।
हुआ हूं मै तुम पर फना देख लेना।।

हरिक से छुपा के जो तुमको दिया है।
लहू से हैे् खत को लिखा देख लेना।।

उसी को यहां सब ग़ज़ल कह रहे हैं
जो हमने कभी है कहा देख लेना।।

हजारों ये रातें गुज़ारी जहां पे।
छुपा कर रखा है पता देख लेना।।

सितम तुम अभी तक किये जा रहे हो।
यही है तुम्हारी ख़ता देख लेना।।
             
      -अनूप कुमार अनुपम 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छप्पर में हमारे हमें आराम बहुत है

छप्पर में हमारे हमें आराम बहुत है।। मिलता यहाँ पे हमको विश्राम बहुत है।। शहरों में खिली सुब्ह मुबारक रहे तुमको।। मुझको तो मेरे गाँव की ये...